Posts

Do you know Tips to Avoid the Coronavirus, If No then read these Useful Tips (2020)

Image
Some Useful Tips to Avoid the Coronavirus | कोरोना वायरस से बचने के लिए कुछ उपयोगी उपाय कोरोनावायरस चीन से शुरू होकर भारत समेत पूरी दुनिया में मानव से मानव में फैल रहा है जोकि बहुत बड़ी त्रासदी के रूप में है। सरकार और सामाजिक संस्थायें इस वायरस को नियंत्रित करने के लिए लगातार जागरूकता फैलाने का काम कर रही है, और हमको अफवाहों पर ध्यान नहीं देना हैं। कोरोनावायरस के संक्रमण से बचने के लिए हम सभी को स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशों का पालन करना चाहिए जैसे हर एक-दो घंटे में हाथ धोना, अपने शरीर के इम्यून सिस्टम (रोग प्रतिरोधक क्षमता) को बेहतर रखना व सोशल डिस्टेनसिंग आदि। काश.. मोबाइल, इंटरनेट, फेसबुक, व्हाट्सप्प न होते, हालात लोकडाउन में, हमारे सोचिये क्या होते।। सुकून कुछ मिल जाता है, बस इन्हीं के सहारे, अवसाद, तनाव के अवसर, कुछ इनसे कम ही होते।। - कवि 'राज ' हम अपने इम्यून सिस्टम को बेहतर और कोरोनावायरस से बचाव कैसे रखें, इसी के लिए हमने कुछ सुझाव दिए हैं, जिनका पालन करके हम खुद और अपने परिवार को भी सुरक्षित रख सकते हैं :- प्रातः को गुनगुना पानी अवश्य पियें, ये को